नयी दिल्ली, 27 जुलाई (भाषा) उत्तर-पूर्वी दिल्ली की भगत सिंह कॉलोनी में एक घर में रविवार सुबह आग लगने से 40 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
अधिकारी ने बताया कि महिला की पहचान मंजू जैन के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, न्यू उस्मानपुर स्थित भगत सिंह कॉलोनी के एक मकान में आग लगने की सूचना सुबह करीब सात बजे मिली।
आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आग घर के भूतल पर लगी थी। मंजू जैन को इमारत से निकालकर जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।’’
पुलिस ने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
भाषा अमित नेत्रपाल
नेत्रपाल