जम्मू, 27 जुलाई (भाषा) दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर में दर्शन करने के लिए 365 महिलाओं सहित 2,197 तीर्थयात्रियों का 25वां जत्था रविवार को यहां भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि 49 साधुओं और 10 साध्वियों सहित तीर्थयात्री तड़के कड़ी सुरक्षा के बीच अलग-अलग काफिलों में अनंतनाग के नुनवान-पहलगाम मार्ग और गांदरबल के बालटाल मार्ग के लिए रवाना हुए।
उन्होंने बताया कि 1,624 तीर्थयात्री 62 वाहनों के काफिले में पहलगाम आधार शिविर जा रहे हैं, जबकि 38 वाहनों में सवार 573 तीर्थयात्रियों ने बालटाल मार्ग को चुना।
अधिकारियों ने बताया कि तीन जुलाई से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा 38 दिन चलेगी और अब तक 3.70 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन कर चुके हैं। तीर्थयात्रा नौ अगस्त को रक्षाबंधन के दिन संपन्न होगी।
भाषा खारी अमित
अमित