ईटानगर, 27 जुलाई (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल के. टी. परनाइक ने राज्य के उग्रवाद प्रभावित पूर्वी जिलों तिराप, चांगलांग और लोंगडिंग में सुरक्षा और विकास की चुनौतियों से निपटने के लिए समन्वित एवं संवदेनशील रुख अपनाने का आह्वान किया है।
परनाइक ने शनिवार शाम नामसाई में एक उच्च-स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए इन जिलों में विकास की गति में बाधा बन रहे मुद्दों पर गहरी चिंता जतायी।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि उन्होंने इस बात पर बल दिया कि राज्य और केंद्र सरकारों के ईमानदार कोशिशों के बावजूद, उग्रवाद संबंधी गतिविधियों और सामाजिक अशांति के कारण क्षेत्र की प्रगति बाधित है।
दीर्घकालिक शांति की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए राज्यपाल ने सभी हितधारकों के बीच संवाद, आपसी समझ और एकता के महत्व पर जोर दिया।
उन्होंने निर्वाचित प्रतिनिधियों, सुरक्षा एजेंसियों और सरकारी अधिकारियों से आग्रह किया कि वे इन लंबित चुनौतियों का मिलकर और साझा दृष्टिकोण के साथ समाधान करें।
परनाइक ने कहा, ‘‘केवल एकता और साझा उद्देश्य की भावना से ही हम इन समस्याओं का समाधान कर सकते हैं और स्थायी शांति एवं समावेशी समृद्धि का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं।’’
भाषा खारी अमित
अमित