32.9 C
Jaipur
Sunday, July 27, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने गंगईकोंडा चोलपुरम में रोड शो किया

Newsप्रधानमंत्री मोदी ने गंगईकोंडा चोलपुरम में रोड शो किया

गंगईकोंडा चोलपुरम, 27 जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रतिष्ठित चोल नरेश राजेंद्र चोल-प्रथम की जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता करने के लिए रविवार को यहां पहुंचने के तुरंत बाद एक रोड शो किया।

रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री ने अपने वाहन के ‘रनिंग बोर्ड’ पर खड़े होकर सड़क के दोनों ओर कतार में खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और ‘ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम’ (अन्नाद्रमुक) के कार्यकर्ता सड़कों के किनारे एकत्र हुए और उन्होंने तीन किलोमीटर लंबे रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पर पुष्पवर्षा की तथा भाजपा एवं अन्नाद्रमुक के झंडे लहराए।

प्रधानमंत्री मोदी ने पोन्नेरी स्थित हेलीपैड से प्रस्थान करने के बाद रोड शो शुरू किया जो चोलकालीन भगवान बृहदेश्वर मंदिर में समाप्त हुआ।

राजेंद्र चोल ने लगभग 1,000 वर्ष पहले दक्षिण पूर्व एशिया में अपनी समुद्री विजयी यात्रा के बाद गंगईकोंडा चोलपुरम को ‘विजय नगरी’ के रूप में स्थापित किया था।

प्रधानमंत्री तिरुचिरापल्ली हवाई अड्डे से भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचे।

भाषा सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles