नयी दिल्ली, 27 जुलाई (भाषा) पंजाब में एक पुलिस थाने पर ग्रेनेड हमले में वांछित और दिल्ली में गैरकानूनी हथियारों की तस्करी में शामिल 22 वर्षीय एक युवक को विशेष प्रकोष्ठ ने गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
गुरदासपुर निवासी करणबीर प्रतिबंधित ‘बब्बर-खालसा इंटरनेशनल’ (बीकेआई) संगठन और सात अप्रैल को बटाला के किला लाल सिंह पुलिस थाने पर हुए हमले में जुड़ा था।
इससे पहले, विशेष प्रकोष्ठ ने बीकेआई के एक अन्य सहयोगी को इसी मामले में गिरफ्तार किया था।
भाषा अमित
अमित