32.9 C
Jaipur
Sunday, July 27, 2025

परिवारों में तेजी से बढ़ रही है शिक्षित ‘मेड’ की मांग : रिपोर्ट

Newsपरिवारों में तेजी से बढ़ रही है शिक्षित ‘मेड’ की मांग : रिपोर्ट

मुंबई, 27 जुलाई (भाषा) दोहरी आय वाले परिवारों की बढ़ती संख्या और दैनिक काम के लिए बाहरी सहायता पर बढ़ती निर्भरता के कारण शिक्षित घरेलू सहायक-सहायिकाओं (मेड) की मांग कई गुना बढ़ गई है। भर्ती मंच वर्कइंडिया की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

इसके मुताबिक, विभिन्न शिक्षा स्तर वाले घरेलू सहायकों की भूमिकाओं में 2024 में सालाना आधार पर तेज वृद्धि हुई।

इस दौरान 10वीं कक्षा से कम शिक्षा प्राप्त लोगों की मांग में 112 प्रतिशत की वृद्धि हुई। स्नातकों के लिए मांग में 102 प्रतिशत, 10वीं पास के लिए 94 प्रतिशत और 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए असाधारण रूप से 255 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

रिपोर्ट में कहा गया कि 12वीं पास और स्नातक मेड की संख्या में तेज वृद्धि दर्शाती है कि नियोक्ता बच्चों की देखभाल, बुजुर्गों की देखभाल या घरेलू कामकाज संभालने जैसी भूमिकाओं के लिए अधिक शिक्षित व्यक्तियों की तलाश कर रहे हैं।

वर्कइंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और सह-संस्थापक नीलेश डूंगरवाल ने पीटीआई-भाषा को बताया, ”भारत का घरेलू रोजगार बाजार एक महत्वपूर्ण बदलाव के दौर से गुजर रहा है। अनुभवी कर्मचारियों की बढ़ती मांग और आवेदनों में तेजी, एक विकसित होते घरेलू रोजगार पारिस्थितिकी तंत्र और नौकरी चाहने वालों के सामने आने वाली आर्थिक जरूरत, दोनों को दर्शाती है।”

रिपोर्ट कहती है कि इससे घरेलू कामगारों के कौशल विकास का अवसर भी पैदा होता है, क्योंकि पेशेवर रूप से प्रशिक्षित और शिक्षित मेड की मांग सभी योग्यता स्तरों पर बढ़ती जा रही है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles