32.9 C
Jaipur
Sunday, July 27, 2025

बलिया के जिला अस्पताल में टार्च की रोशनी में रोगियों के उपचार का वीडियो सामने आया

Newsबलिया के जिला अस्पताल में टार्च की रोशनी में रोगियों के उपचार का वीडियो सामने आया

बलिया (उप्र), 27 जुलाई (भाषा) बलिया के जिला अस्पताल के आपात चिकित्सा कक्ष में टार्च की रोशनी में रोगियों का उपचार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने रविवार को बताया कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाने से ऐसी परिस्थिति उत्पन्न हो गई।

सोशल मीडिया पर दो वीडियो शनिवार को तेजी से प्रसारित हुए जिसमें जिला अस्पताल के आपात चिकित्सा कक्ष में चिकित्सक टार्च की रोशनी में एक रोगी का उपचार करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

दूसरे वीडियो में आपात चिकित्सा कक्ष में रोगी बिजली न होने के कारण परेशान होते दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो में एक युवक यह कहते हुए सुनाई दे रहा है कि बलिया में ‘‘इतने मंत्री होने के बावजूद’’ जिला अस्पताल की यह हालत है।

इस मामले में जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ एस.के यादव ने रविवार को ‘पीटीआई- भाषा’ को बताया कि शुक्रवार शाम अचानक तकनीकी गड़बड़ी के कारण जिला अस्पताल क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।

उन्होंने बताया कि दूसरी तरफ जिस जेनरेटर के जरिए आपात चिकित्सा भवन को आपूर्ति होती है, उसमें भी तकनीकी गड़बड़ी आ गई जिससे तकरीबन 45 मिनट तक बिजली आपूर्ति बाधित रही।

सीएमएस ने बताया कि इस समस्या के सामने आने के बाद आपात चिकित्सा कक्ष में पर्याप्त संख्या में इनवर्टर लगाए गए हैं तथा व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया गया है।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles