32.9 C
Jaipur
Sunday, July 27, 2025

रेपोनो का एसएमई आईपीओ 28 जुलाई को खुलेगा, मूल्य दायरा 91-96 रुपये प्रति शेयर

Newsरेपोनो का एसएमई आईपीओ 28 जुलाई को खुलेगा, मूल्य दायरा 91-96 रुपये प्रति शेयर

नयी दिल्ली, 27 जुलाई (भाषा) वेयरहाउसिंग और लिक्विड टर्मिनल समाधान प्रदाता रेपोनो ने अपने 26.6 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 91-96 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। कंपनी का आईपीओ 28 जुलाई यानी सोमवार को खुलेगा।

रेपोनो लिमिटेड ने बयान में कहा कि आईपीओ 30 जुलाई को बंद होगा और कंपनी के शेयर बीएसई के एसएमई (छोटे एवं मझोले उद्यम) मंच पर सूचीबद्ध होंगे।

प्रारंभिक शेयर बिक्री में 27.79 लाख इक्विटी शेयरों का नया निर्गम शामिल है। आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग फोर्कलिफ्ट, हैंड पैलेट ट्रॉलियों, रीच स्टैकर्स की खरीद, वेयरहाउस रैकिंग सिस्टम की स्थापना, वेयरहाउस प्रबंधन सॉफ्टवेयर के विकास और कार्यशील पूंजी जरूरतों के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, कुल राशि का उपयोग सामान्य कंपनी कामकाज के लिए भी किया जाएगा।

रेपोनो के प्रबंध निदेशक दिब्येंदु दीपक ने कहा, “यह आईपीओ केवल पूंजी जुटाने से कहीं अधिक है। यह हमारी वृद्धि को गति देने, परिचालन क्षमताओं को बढ़ाने और प्रमुख बाजारों में हमारी उपस्थिति को गहरा करने का एक अवसर है।”

उन्होंने कहा, “यह हमें उन्नत बुनियादी ढांचे में निवेश करने, हमारी प्रौद्योगिकी रीढ़ को मजबूत करने और अधिक तत्परता के साथ रणनीतिक अवसरों का लाभ उठाने में सक्षम बनाएगा।”

भाषा अनुराग अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles