पणजी, 27 जुलाई (भाषा) मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान कचरा प्रबंधन में गोवा के प्रयासों की सराहना करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया।
‘मन की बात’ कार्यक्रम के 124वें प्रसारण में प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन के बारे में बात की और पणजी में कचरा प्रबंधन में महिलाओं के नेतृत्व में हो रहे प्रयासों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि पणजी में अपशिष्ट को 16 श्रेणियों में बांटा जाता है और इसका नेतृत्व महिलाएं कर रही हैं।
उन्होंने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा, ‘‘पणजी को राष्ट्रपति पुरस्कार भी मिला है। स्वच्छता एक बार का, एक दिन का काम नहीं है। जब हम हर दिन, साल के हर पल स्वच्छता को प्राथमिकता देंगे, तभी देश स्वच्छ रहेगा।’’
सावंत ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया और कचरा प्रबंधन में अग्रणी महिलाओं को बधाई दी।
उन्होंने लिखा, ‘‘उनके समर्पण ने न केवल पणजी के स्वच्छता मानकों को बदला है, बल्कि शहर को प्रतिष्ठित राष्ट्रपति पुरस्कार भी दिलाया है।’’
सावंत ने कहा, ‘‘यह मान्यता हमें स्वच्छ, हरित और अधिक टिकाऊ गोवा की दिशा में काम करते रहने के लिए प्रेरित करती है।’’
भाषा
राजकुमार संतोष
संतोष