32.9 C
Jaipur
Sunday, July 27, 2025

केरल के मंत्री ने आरएसएस से संबद्ध संगठन के शैक्षिक सम्मेलन की निंदा की

Newsकेरल के मंत्री ने आरएसएस से संबद्ध संगठन के शैक्षिक सम्मेलन की निंदा की

तिरुवनंतपुरम, 27 जुलाई (भाषा) केरल के सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने रविवार को कोच्चि में आरएसएस से जुड़े एक संगठन द्वारा आयोजित उच्च शिक्षा सम्मेलन पर तीखा हमला बोला और समाज से शिक्षा क्षेत्र के भगवाकरण के प्रयासों के खिलाफ कड़ा प्रतिरोध करने का आग्रह किया।

शिवनकुट्टी ने कहा कि केरल सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के क्रियान्वयन की आड़ में शिक्षा क्षेत्र के भगवाकरण के प्रयासों की कड़ी निंदा करती है।

कोच्चि में ‘ज्ञान सभा’ नामक सम्मेलन के आयोजन के संबंध में उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र को किसी विशेष विचारधारा या राजनीतिक एजेंडे के दायरे में लाने का प्रयास किसी भी परिस्थिति में अस्वीकार्य है।

मंत्री ने एक बयान में कहा, ‘‘शिक्षा को धर्मनिरपेक्ष और सभी के लिए सुलभ होना चाहिए। हालांकि, यह चिंताजनक है कि कुछ संगठन अपने हितों के अनुसार शिक्षा नीतियों को विकृत करने की कोशिश कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि यह खबर ‘‘बहुत चिंताजनक’’ है कि राज्य के पांच विश्वविद्यालयों के कुलपति राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।

आरएसएस से जुड़े ‘शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास’ ने शनिवार को घोषणा की कि वह 27 जुलाई को यहां राष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन ‘ज्ञान सभा’ का आयोजन करेगा। इस कार्यक्रम को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत संबोधित करेंगे।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles