अमरावती, 27 जुलाई (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू निवेश को आकर्षित करने और प्रवासी भारतीय समुदाय के साथ संबंधों को मजबूत करने के लिए रविवार को सिंगापुर की पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे।
इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री कुल 29 कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
नायडू का चांगी हवाई अड्डे पर तेलुगु समुदाय के सदस्यों, उद्योगपतियों, आंध्र प्रदेश अनिवासी तेलुगु सोसायटी (एपीएनआरटीएस) के प्रतिनिधियों और अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) ने भव्य स्वागत किया। बच्चों ने कुचिपुड़ी नृत्य प्रस्तुत किया जबकि महिलाओं ने पारंपरिक हरथी (पारंपरिक दीपदान अनुष्ठान) की प्रस्तुति दी।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हमारे तेलुगु समुदाय द्वारा दिए गए गर्मजोशी भरे स्वागत से मैं सचमुच बहुत प्रसन्न हूं। उनकी उपस्थिति और योगदान हमारे देशों के बीच संबंधों को मज़बूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मैं उनके भव्य स्वागत और स्नेह के लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं।’’
दक्षिणी राज्य सरकार द्वारा साझा किए गए कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री आज भारतीय उच्चायुक्त शिल्पक अंबुले से मिल सकते हैं।
मुख्यमंत्री नायडू के ओएवीआईएस ऑडिटोरियम में आयोजित दक्षिण-पूर्व एशिया तेलुगु प्रवासी कार्यक्रम में शामिल होने की भी संभावना है। इस कार्यक्रम में उनके बेटे नारा लोकेश और मंत्रिमंडल के अन्य सहयोगियों के शामिल होने की भी उम्मीद है।
नायडू का पहले दिन तीन कारोबारी और प्रवासी भारतीयों के दो कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है। वह शाम को भारतीय उच्चायुक्त द्वारा आयोजित एक औपचारिक रात्रिभोज में भी शामिल हो सकते हैं।
उपरोक्त कार्यक्रमों में चर्चा आंध्र प्रदेश के नौकरी चाहने वाले युवाओं के लिए वैश्विक रोजगार के अवसर पैदा करने पर केंद्रित होगी।
मुख्यमंत्री तेलुगु उद्योगपतियों और अनिवासी भारतीयों को ‘जीरो पावर्टी-पी4’ पहल में भाग लेने के लिए भी आमंत्रित करेंगे।
एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि दूसरे दिन मुख्यमंत्री अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ सिंगापुर के व्यापार और उद्योग मंत्री से मुलाकात करेंगे और बिदादारी एस्टेट में टिकाऊ शहरी नियोजन (सस्टेनेबल अर्बन प्लानिंग) का अध्ययन करेंगे।
प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री के शहरी विकास पर एक गोलमेज बैठक में भाग लेने, सिंगापुर स्पोर्ट्स स्कूल का दौरा करने और टुआस बंदरगाह का भ्रमण करने की संभावना है।
नायडू 29 जुलाई को एआई सिंगापुर, एसआईए इंजीनियरिंग, केपल, जीआईसी के अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे और सूचना प्रौद्योगिकी व फिनटेक पर होने वाली एक गोलमेज बैठक में शामिल होंगे, जिसमें दस से अधिक वैश्विक कंपनियां भाग लेंगी।
वह उसी दिन सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम और पूर्व प्रधानमंत्री ली सीन लूंग से मिलेंगे, जिसके बाद बंदरगाह अवसंरचना पर एक बैठक में शामिल होंगे।
भाषा
प्रीति प्रशांत
प्रशांत