32.9 C
Jaipur
Sunday, July 27, 2025

रेव पार्टी की योजना बनाने के आरोप में आंध्र प्रदेश के नौ व्यक्ति गिरफ्तार, मादक पदार्थ जब्त

Newsरेव पार्टी की योजना बनाने के आरोप में आंध्र प्रदेश के नौ व्यक्ति गिरफ्तार, मादक पदार्थ जब्त

हैदराबाद, 27 जुलाई (भाषा) तेलंगाना के हैदराबाद स्थित एक सर्विस अपार्टमेंट में रेव पार्टी आयोजित करने की कथित तौर पर योजना बना रहे नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से मादक पदार्थ जब्त किया गया है। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, आबकारी राज्य कार्यबल (एसटीएफ) की टीम ने कोंडापुर क्षेत्र में मार्ग की निगरानी की और आरोपियों को पार्टी आयोजित करने से पहले ही पकड़ लिया।

अधिकारी ने बताया कि मुख्य आरोपी ने आंध्र प्रदेश के अन्य आरोपियों एवं मादक पदार्थ तस्करों के साथ मिलकर प्रस्तावित पार्टी के लिए एक सर्विस अपार्टमेंट बुक किया था।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों में से एक ने ‘डार्कनेट’ (गुप्त वेबसाइट या ऑनलाइन नेटवर्क) से मादक पदार्थ खरीदा था।

आबकारी एसटीएफ ने आरोपियों के कब्जे से 2.080 किलोग्राम सूखा गांजा, 50 ग्राम ओजी कुश (हाईब्रिड गांजा), अन्य मादक पदार्थ सहित अन्य चीजें जब्त की जो रेव पार्टी के लिए था। आबकारी एसटीएफ ने इसके अलावा छह वाहन भी जब्त किए हैं।

अधिकारी के अनुसार, इस मामले में 11 लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है, जिसमें से नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दो अन्य फरार हैं। उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच की जा रही है।

भाषा प्रीति अमित

अमित

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles