नयी दिल्ली, 27 जुलाई (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर क्षेत्र में मची भगदड़ में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
राष्ट्रपति मुर्मू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर के मार्ग में मची भगदड़ में श्रद्धालुओं की मृत्यु होने का समाचार बहुत पीड़ादायक है। मैं सभी शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’’
हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि मंदिर से करीब 100 मीटर नीचे सीढ़ियों के पास अचानक बिजली के करंट की अफवाह फैल गयी और प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि संभवत: इसी वजह से भगदड़ मची।
उन्होंने बताया कि लगभग 35 लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से छह की मौत हो गई। यह घटना पूर्वाह्न करीब 9 बजे हुई।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिये गए हैं।
भाषा धीरज सुभाष
सुभाष