नयी दिल्ली, 27 जुलाई (भाषा) दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के बदरपुर इलाके में रविवार सुबह 24 वर्षीय एक टैक्सी चालक के सिर में गोली मार दी गई। पुलिस ने बताया कि पीड़ित की हालत गंभीर है और इस सिलसिले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि सुबह 6:07 बजे उसे एक निजी अस्पताल से फोन कॉल आई, जहां पीड़ित को गोली लगने के बाद लाया गया था।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘बदरपुर पुलिस स्टेशन की एक टीम अस्पताल पहुंची। इस टीम में एसएचओ और जांच अधिकारी शामिल थे। टीम ने पीड़ित को वहां पाया, जिसकी पहचान हरियाणा के गुरुग्राम निवासी गौतम सैनी के रूप में हुई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह बेहोश था। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि सैनी के माथे पर गोली लगी थी।’’
बाद में सैनी को एम्स अस्पताल के ‘ट्रॉमा सेंटर’ ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
अधिकारी ने आगे कहा, ‘‘उसकी हालत गंभीर, लेकिन स्थिर बताई जा रही है। गोलीबारी में शामिल दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हमले के पीछे का मकसद और घटनाओं के सटीक क्रम का पता लगाया जा रहा है।’’
पुलिस ने हिरासत में लिए गए संदिग्धों की पहचान उजागर नहीं की है। वे इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं।
भाषा दिलीप
दिलीप