नयी दिल्ली, 27 जुलाई (भाषा) दिल्ली पुलिस ने इस महीने की शुरुआत में नरेला औद्योगिक क्षेत्र में एक युवक की लोहे के रॉड से पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
नरेला के भोरगढ़ गांव में रेलवे की जमीन के पास 12 जुलाई को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था, जिसके सिर पर चोट के निशान थे। बाद में उस व्यक्ति की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी बल्लू (23) के रूप में हुई थी।
अपराध स्थल के पास कोई प्रत्यक्षदर्शी या सीसीटीवी कैमरा न होने के कारण कोई सुराग नहीं मिल सका था।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हालांकि, एक टीम ने आस-पास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज खंगाले और सुराग जुटाने के लिए मुखबिरों को सक्रिय किया गया।’
अधिकारी के मुताबिक, झारखंड के मूल निवासी 50 वर्षीय सदागुरु उर्फ बड़का मुर्मू को 26 जुलाई को गिरफ्तार किया गया, जिसने अपना अपराध कबूल कर लिया है।
अधिकारी के अनुसार, सदागुरु ने पूछताछ के दौरान बताया कि एक बहस के दौरान उसने लोहे के रॉड से पीट-पीटकर बल्लू की हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी का कई नामों का इस्तेमाल करने का इतिहास रहा है और वह पहले भी अपहरण के एक मामले में दोषी ठहराया जा चुका है।
भाषा
शुभम पारुल
पारुल