नयी दिल्ली, 27 जुलाई (भाषा) बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक निर्माण स्थल पर काम करते समय कथित तौर पर ऊंचाई से गिरने से 35 वर्षीय एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मृतक के शव की शिनाख्त मोहन के रूप में हुई है और वह बाकोली स्थित पाम ग्रीन रिसॉर्ट में निर्माण कार्य में लगा हुआ था, जहां शनिवार को यह घटना हुयी।
पुलिस के अनुसार, गिरने से गंभीर रूप से घायल हुए मोहन को उसके चाचा सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र (एसआरएचसी) अस्पताल ले गए। हालांकि चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद, अधिकारियों को सूचित किया गया और अलीपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया, जिसके बाद जांच शुरू हुई।
बाद में उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए बीजेआरएम अस्पताल ले जाया गया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘कानून की उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। गिरने के वास्तविक कारण का पता लगाने और यह पता लगाने के लिए कि घटनास्थल पर सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा था या नहीं, आगे की जांच जारी है।’
भाषा
शुभम रंजन
रंजन