31.4 C
Jaipur
Sunday, July 27, 2025

तिरुवनंतपुरम में चिड़ियाघर में बाघिन ने कर्मचारी पर हमला किया

Newsतिरुवनंतपुरम में चिड़ियाघर में बाघिन ने कर्मचारी पर हमला किया

तिरुवनंतपुरम, 27 जुलाई (भाषा) तिरुवनंतपुरम में चिड़ियाघर में रविवार को बाघ के बाड़े की सफाई करते समय एक कर्मचारी पर बाघिन ने हमला कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पर्यवेक्षक रामचंद्रन पर बाघिन ने उस समय हमला कर दिया जब वह बाहर से पिंजरे में पीने का पानी बदलने की कोशिश कर रहे थे।

चिड़ियाघर एवं संग्रहालय की निदेशक मंजू देवी ने बताया कि वायनाड से स्थानांतरित होकर आयी बाघिन ने पिंजरे के अंदर से ही कर्मचारी पर हमला कर दिया। कर्मचारी के सिर में चोटें आईं।

उन्होंने एक टीवी चैनल को बताया, ‘रामचंद्रन चिड़ियाघर में पर्यवेक्षक हैं। वह बाघ के बाड़े के भी प्रभारी हैं। यह हमला वाकई अप्रत्याशित था। यह घटना तब हुई जब उन्होंने पिंजरे के अंदर पीने का पानी बदलने की कोशिश की।’

निदेशक ने बताया कि बाघिन अचानक कर्मचारी के पास दौड़ती हुई आई और पिंजरे के अंदर से उसे मारा।

उन्होंने बताया कि कर्मचारी सिर नीचे करके पानी बदल रहा था तभी बाघिन ने उसपर हमला कर दिया जिससे उसके माथे पर हल्की चोट लग गई।

निदेशक ने बताया कि उसे पहले सामान्य अस्पताल और फिर सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया और बाद में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

भाषा

शुभम रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles