कोल्लम, 27 जुलाई (भाषा) केरल में कोल्लम के एक राजकीय सहायता प्राप्त स्कूल में करंट लगने से हुई 13 वर्षीय छात्र की मौत के मामले में बिजली मंत्री के. कृष्णनकुट्टी ने रविवार को कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेदार सभी लोगों का पता लगाने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने का जिम्मा केरल राज्य विद्युत बोर्ड (केएसईबी) के अध्यक्ष को सौंपा गया है।
बिजली मंत्री के. कृष्णनकुट्टी ने कहा कि केएसईबी ने स्वीकार किया है कि उसकी ओर से विफलता हुई है, तो उसे यह भी बताना चाहिए कि इसके लिए कौन-कौन जिम्मेदार हैं।
कृष्णनकुट्टी ने कहा कि केएसईबी के अध्यक्ष मीर मोहम्मद अली को अब यह पता लगाने का जिम्मा सौंपा गया है कि इस घटना के लिए कौन लोग जिम्मेदार हैं, क्योंकि बोर्ड के मुख्य सुरक्षा आयुक्त द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट में किसी का नाम नहीं लिया गया है।
मंत्री ने कहा, ‘जब रिपोर्ट में कहा गया है कि विफलता हुई है, तो यह भी बताया जाना चाहिए कि यह विफलता किसके कारण हुई। लेकिन, रिपोर्ट में किसी के नाम का उल्लेख नहीं किया गया। इसलिए, अध्यक्ष को घटना के लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगाने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।’
उन्होंने कहा कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान की जाएगी और एक सप्ताह के भीतर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
‘थेवलक्कारा बॉयज हाई स्कूल’ के छात्र मिथुन की 17 जुलाई को स्कूल परिसर में करंट लगने से मौत हो गई थी।
केरल के सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने शनिवार को कहा था कि राज्य सरकार स्कूल का प्रशासन अपने हाथ में लेगी और संस्थान के प्रबंधक को बर्खास्त कर दिया जाएगा।
भाषा योगेश सुभाष
सुभाष