31.4 C
Jaipur
Sunday, July 27, 2025

गरीबों के प्रति संवेदनहीनता, सत्ता का अहंकार : राहुल गांधी ने तोड़फोड़ को लेकर भाजपा पर निशाना साधा

Newsगरीबों के प्रति संवेदनहीनता, सत्ता का अहंकार : राहुल गांधी ने तोड़फोड़ को लेकर भाजपा पर निशाना साधा

नयी दिल्ली, 27 जुलाई (भाषा) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि दिल्ली में सैकड़ों झुग्गी-झोपड़ी निवासी बेघर होने के दर्द से गुजर रहे हैं, क्योंकि भाजपा सरकार ने उनके घरों को तोड़ दिया है।

उन्होंने दावा किया कि यह ‘‘अत्याचार’’ सत्तारूढ़ पार्टी की गरीबों के प्रति असंवेदनशीलता और उसके ‘‘सत्ता के अहंकार’’ को उजागर करता है।

लोकसभा में विपक्ष के नेता ने दिल्ली के अशोक विहार इलाके के अपने हालिया दौरे का एक वीडियो साझा किया, जहां प्रशासन द्वारा कई लोगों के घर गिरा दिए गए थे।

राहुल गांधी ने एक वीडियो साझा करते हुए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सोचिए, अगर आपके अपने मां-बाप, बच्चे या भाई-बहन के सिर से अचानक छत छीन ली जाए – अगर आपके पूरे परिवार को एक ही पल में बेघर कर दिया जाए, तो आपको कैसा लगेगा? दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाले सैकड़ों गरीब परिवार आज इसी दर्द से गुजर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘जिन छोटे-छोटे घरों में उनकी पूरी ज़िंदगी बसी थी, उन्हें भाजपा सरकार ने बेरहमी से उजाड़ दिया। ये सिर्फ़ घर नहीं थे – ये उनके सपने, उनका सम्मान और जीने का सहारा था।’’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘प्रशासन की आड़ में किया जा रहा यह अत्याचार, गरीबों के प्रति भाजपा की संवेदनहीनता और सत्ता के घमंड को उजागर करता है। हम इन उजाड़े गए परिवारों के साथ मजबूती से खड़े हैं। ये लड़ाई अब सिर्फ़ घरों की नहीं, इंसाफ और इंसानियत की है – और हम हर मोर्चे पर लड़ेंगे।’’

पिछले सप्ताह, राहुल गांधी ने अशोक विहार के जेलरवाला बाग और वजीरपुर में कुछ परिवारों से मुलाकात की थी, जिनके घरों को ‘‘दिल्ली की भाजपा सरकार ने बुलडोजर से गिरा दिया था।’’

वीडियो में, गांधी बेघर हुए परिवारों से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस नेता ने उन्हें उनके मुद्दे उठाने और कानूनी सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने पिछले महीने पश्चिमी दिल्ली के अशोक विहार में अतिक्रमण-रोधी अभियान चलाया था और 300 से ज्यादा अवैध घरों को ढहा दिया था।

भारतीय रेलवे द्वारा उत्तरी दिल्ली के वजीरपुर क्षेत्र में भी इसी तरह का अतिक्रमण-रोधी अभियान चलाया गया था।

भाषा

शफीक दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles