नागपुर, 27 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि अगले चार वर्षों में राज्य में देश की सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य सेवाएं स्थापित करने के लिए एक व्यापक योजना बनाई गई है, जिसके तहत तीन किलोमीटर के दायरे में प्रत्येक व्यक्ति को प्राथमिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
फडणवीस ने यहां दिवंगत भानुताई गडकरी मेमोरियल डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रौद्योगिकी में प्रगति के साथ-साथ इलाज की लागत भी बढ़ रही है, जो सरकारी स्वास्थ्य प्रणाली के तहत अधिक लोगों को किफायती और रियायती सेवा उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर प्रकाश डालती है।
फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार और केंद्र इस पहलू पर काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘स्वास्थ्य सेवाओं के एक अध्ययन से पता चला है कि सरकार ने महाराष्ट्र में बहुत अच्छे तृतीयक उपचार केंद्र विकसित किए हैं, लेकिन प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में हम कुछ हद तक पीछे हैं। अगर अनुपात के हिसाब से देखें तो 60 प्रतिशत धनराशि प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं और 40 प्रतिशत तृतीयक सेवाओं के लिए जानी चाहिए।’’
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी स्वर्गीय भानुताई गडकरी मेमोरियल डायग्नोस्टिक सेंटर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया, जिसका नाम उनकी मां के नाम पर रखा गया है।
गडकरी ने कहा कि उन्होंने जीवन में जो कुछ भी हासिल किया है और वह जो कुछ भी कर पाए हैं, वह अपनी मां के आशीर्वाद और शिक्षाओं के कारण है।
गडकरी ने बताया कि यह डायग्नोस्टिक सेंटर जरूरतमंदों और गरीबों के लिए काफी मददगार साबित होगा, क्योंकि यहां सेवाएं बहुत सस्ती दरों पर उपलब्ध कराई जाएंगी।
भाषा शोभना पारुल
पारुल