शिवपुरी (मप्र), 27 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में सार्वजनिक स्थल पर एक युवक से सिर पर जूता रखकर कथित रूप से माफी मंगवाने का मामला सामने आया है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक यह घटना जिले के बैराड़ कस्बे में जय माई मेडिकल स्टोर के सामने पोहरी-मोहन मार्ग पर शनिवार को हुई थी।
शिवपुरी के पोहरी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने इस घटना की कड़ी निंदा की और इसे ‘तालिबानी सजा’ बताया।
उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेताओं की मौजूदगी में व्यापारी वर्ग के एक युवक को सार्वजनिक रूप से अपमानित किया गया।
उन्होंने कहा कि एक पूर्व विवाद को लेकर आरोपी ने सार्वजनिक रूप से अपमानित करते हुए अपना जूता उतारकर युवक के सिर पर रखवाया और उससे माफी मंगवाई।
इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की।
बैराड़ के थाना प्रभारी रविशंकर कौशल ने बताया कि पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 196(1)(बी) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने भदेरा निवासी आरोपी छोटू उर्फ प्रदीप रावत को गिरफ्तार कर 27 जुलाई को न्यायालय में पेश किया।
उन्होंने कहा कि मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
भाषा सं ब्रजेन्द्र रवि कांत राजकुमार
राजकुमार