30.4 C
Jaipur
Sunday, July 27, 2025

तुलसी और नित्या ने ब्रिटिश एवं आयरिश पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल में स्वर्ण पदक जीता

Newsतुलसी और नित्या ने ब्रिटिश एवं आयरिश पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल में स्वर्ण पदक जीता

नयी दिल्ली, 27 जुलाई (भाषा) तुलसी मुरुगेसन और नित्या श्री सुमति सिवन के ब्रिटेन के कार्डिफ में ब्रिटिश एवं आयरिश पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल में स्वर्ण पदकों की बदौलत भारत ने बीडब्ल्यूएफ सर्किल के लेवल एक की प्रतियोगिता में शानदार शुरूआत की।

तुलसी ने महिला एकल एसयू5 वर्ग में हमवतन मनीषा रामदास को 18-21, 21-17, 21-16 से हराया जबकि नित्या ने एसएच6 फाइनल में पेरू की गिउलिआना पोवेदा को 21-11, 21-23, 21-11 से हराया।

पुरुष एकल स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन से भारत की पदक तालिका में और इजाफा जिसमें सुकांत कदम और कृष्णा नागर ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीते।

विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी सुकांत ने सेमीफाइनल में हमवतन भारतीय नवीन शिवकुमार को 21-14, 21-19 से हराकर एसएल4 के फाइनल में प्रवेश किया। हालांकि खिताबी मुकाबले में वह पैरालंपिक चैंपियन फ्रांस के लुकास माजुर से 6-21, 14-21 से हार गए।

पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता कृष्णा नागर ने एसएच6 वर्ग में कड़े संघर्ष के बाद कांस्य पदक जीता। उन्हें सेमीफाइनल में ब्राजील के विटोर तवारेस से 21-19, 20-22, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा।

टूर्नामेंट में भारत के अन्य पदक विजेताओं में प्रेम कुमार आले और अबू हुबैदा ने पुरुष युगल डब्ल्यूएच1-डब्ल्यूएच2 में कांस्य पदक, कृष्णा नागर और नित्या ने मिश्रित युगल एसएल6 में कांस्य पदक, मनीषा रामदास ने महिला एकल एसयू5 में रजत पदक, मनदीप कौर ने महिला एकल एसएल3 में कांस्य पदक और मनदीप कौर और चिराग बरेठा ने मिश्रित युगल एसएल3-एसयू5 में कांस्य पदक जीता।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles