रायपुर, 27 जुलाई (भाषा) केंद्रीय मंत्री चंद्रशेखर पेम्मासानी ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित और दूरदराज के इलाकों में डिजिटल संचार को मजबूत करने के लिए बीएसएनएल के 400 नए टावर लगाने की योजना बना रही है।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों और वन विभाग से आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद यह कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, ग्रामीण विकास और दूरसंचार राज्य मंत्री ने रायपुर में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक को संबोधित किया, जिसमें विभिन्न विभागों और भारत संचार निगम लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
पेम्मासानी ने कहा, ‘‘बीएसएनएल वर्तमान में पूरे देश में उच्च गुणवत्ता वाली 4जी सेवाएं प्रदान कर रहा है और इस विस्तार के साथ, हम देश के अंतिम गांव तक डिजिटल कनेक्टिविटी पहुंचाने के मिशन को साकार कर रहे हैं।’’
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सरकार वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में ‘मिशन मोड’ में विकास कार्य कर रही है।
विकास उपायों में स्कूलों का डिजिटलीकरण शामिल है, जिससे छात्र संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी कर सकेंगे और एक संवेदनशील एवं समावेशी पहल के तहत दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष सुविधाएं प्रदान की जा सकेंगी।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार डिजिटल संचार को मज़बूत करने के लिए छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित और दूरदराज के इलाकों में बीएसएनएल के 400 नए टावर लगाने की योजना पर काम कर रही है।
भाषा संतोष दिलीप
दिलीप