कोटा, 27 जुलाई (भाषा)प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 124वीं कड़ी में राजस्थान के कोटा के दो छात्रों सहित चार छात्रों की अंतरराष्ट्रीय रसायन विज्ञान ओलंपियाड में देश के लिए पुरस्कार जीतने पर प्रशंसा की। यह हाई स्कूल के छात्रों के लिए एक वैश्विक प्रतियोगिता है।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कुछ दिन पहले, हमारे छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय रसायन विज्ञान ओलंपियाड में पदक जीते। देवेश पंकज, देबदत्त प्रियदर्शी, संदीप कुची और उज्ज्वल केसरी ने देश को गौरवान्वित किया है। भारत ने अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में भी अपनी स्थिति मजबूत की है, जहां तीन स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक प्राप्त हुए हैं।’’
अंतरराष्ट्रीय रसायन विज्ञान ओलंपियाड का अंतिम दौर संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया गया, जहां कोटा के प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ाई कर रहे देबदत्त प्रियदर्शी (कक्षा 10) और देवेश पंकज भैया (कक्षा 12) ने क्रमशः स्वर्ण और रजत पदक जीता।
देवेश ने कहा, ‘‘मुझे बहुत खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने ‘मन की बात’ में अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड का जिक्र किया। मुझे और भी ज्यादा खुशी इस बात की है कि उन्होंने चार छात्रों में मेरा नाम भी शामिल किया।’’
देवेश ने अब तक चार ओलंपियाड में भाग लिया है और प्रत्येक में पदक जीते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के शब्द बड़ी संख्या में छात्रों को प्रोत्साहित और प्रेरित करेंगे, क्योंकि शिक्षा के क्षेत्र में ये ओलंपियाड ओलंपिक खेलों के समान हैं।’’
महाराष्ट्र के जलगांव के मूल निवासी देवेश पिछले सात वर्षों से कोटा में पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं हजारों ओलंपियाड उम्मीदवारों को प्रेरित करने के लिए प्रधानमंत्री को एक बार फिर धन्यवाद देना चाहता हूं।’’
देबदत्त ने कहा कि विज्ञान ओलंपियाड को ओलंपिक खेलों के समान दर्जा दिया जाना चाहिए, क्योंकि दुनिया भर के छात्र इसमें भाग लेते हैं।
भाषा धीरज दिलीप
दिलीप