30.4 C
Jaipur
Sunday, July 27, 2025

भारतीय सेना ने युद्धक्षेत्र अभियानों में ड्रोन को शामिल करने के लिए अभ्यास किया

Newsभारतीय सेना ने युद्धक्षेत्र अभियानों में ड्रोन को शामिल करने के लिए अभ्यास किया

रेंग (अरुणाचल प्रदेश), 27 जुलाई (भाषा) भारतीय सेना ने सामरिक युद्धक्षेत्र अभियानों में ड्रोन प्रौद्योगिकी को शामिल करने के लिए रविवार को एक उच्च तकनीक वाला सैन्य अभ्यास आयोजित किया।

एक बयान में कहा गया कि अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी सियांग जिले के रेंग स्थित सैन्य स्टेशन पर आयोजित अभ्यास ‘ड्रोन प्रहार’ का निरीक्षण स्पीयर कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल अभिजीत एस पेंढारकर ने किया।

बयान के मुताबिक, युद्धक्षेत्र की परिचालन स्थितियों के तहत किए गए इस अभ्यास में खुफिया जानकारी, निगरानी और जासूसी के लिए ड्रोन के प्रभावी उपयोग के साथ-साथ सटीक लक्ष्यीकरण का प्रदर्शन किया गया।

बयान में कहा गया है कि अभ्यास ‘ड्रोन प्रहार’ भारतीय सेना की अपनी लड़ाकू क्षमताओं को उन्नत बनाने और उभरती प्रौद्योगिकियों को अपनाने के लिए जारी प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम है।

भाषा शफीक रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles