गडग (कर्नाटक), 27 जुलाई (भाषा) भाजपा नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को महादयी नदी परियोजना पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के बयान की निंदा की। साथ ही उन्होंने इस मुद्दे पर बोलने के कांग्रेस के नैतिक अधिकार पर भी सवाल उठाया।
उन्होंने दावा किया कि महादयी मुद्दे पर जो भी प्रगति हुई है, वह भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुई है।
पिछले सप्ताह गोवा विधानसभा को संबोधित करते हुए सावंत ने दावा किया कि केंद्र महादयी परियोजना को मंजूरी नहीं देगा।
उन्होंने यह भी कहा कि गोवा सरकार महादयी नदी के पानी को मोड़ने के उद्देश्य से की जा रही गतिविधियों के लिए कर्नाटक के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में अवमानना याचिका दायर करेगी।
बोम्मई ने कहा, “महादयी परियोजना के मुद्दे का राजनीतिकरण करने की कोई आवश्यकता नहीं है। हम सभी एकजुट हैं, क्योंकि यह राज्य से संबंधित मुद्दा है। मैं गोवा के मुख्यमंत्री के बयान की निंदा करता हूं। किसी एक राज्य के हितों को लेकर इतना बड़ा राजनीतिक खेल खेलने की जरूरत नहीं है। उन्हें कानून के मुताबिक काम करना चाहिए, इसलिए मैं उनकी टिप्पणी की निंदा करता हूं।”
पत्रकारों से यहां बात करते हुए उन्होंने महादयी मुद्दे पर कर्नाटक के कांग्रेस नेताओं की नैतिक स्थिति पर सवाल उठाया।
उन्होंने पूछा, “कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने गोवा चुनाव के दौरान खुद कहा था कि महादयी नदी का एक भी बूंद पानी कर्नाटक को नहीं दिया जाएगा। कांग्रेस को इस मुद्दे पर बोलने का क्या नैतिक अधिकार है?”
भाषा प्रशांत दिलीप
दिलीप