30.4 C
Jaipur
Sunday, July 27, 2025

भाजपा सांसद बिप्लब ने त्रिपुरा में लाइटहाउस परियोजना के लिए अतिरिक्त 49 करोड़ रुपये की मांग की

Newsभाजपा सांसद बिप्लब ने त्रिपुरा में लाइटहाउस परियोजना के लिए अतिरिक्त 49 करोड़ रुपये की मांग की

अगरतला, 27 जुलाई (भाषा) त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद बिप्लब कुमार देब ने रविवार को कहा कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से पूर्वोत्तर राज्य में लाइटहाउस परियोजना को पूरा करने के लिए 49 करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि जारी करने का आग्रह किया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2021 में इस परियोजना की आधारशिला वर्चुअल माध्यम से रखी थी।

इस परियोजना के तहत आवासीय उद्देश्यों के लिए 1000 फ्लैट बनाए जाएंगे। पश्चिमी त्रिपुरा जिले के रामनगर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देब ने कहा, ‘‘हाल ही में मैंने केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की और उनसे लाइटहाउस परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए 49 करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि जारी करने का आग्रह किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘खट्टर जी ने मुझे बताया कि अतिरिक्त धनराशि स्वीकृत करने का प्रस्ताव मंत्रालय के कानूनी अनुभाग को अनुमोदन के लिए भेज दिया गया है, अन्यथा यह ऑडिट प्रक्रिया के दौरान जांच के दायरे में आ जाएगा। मैंने उनसे लाइटहाउस परियोजना पर काम फिर से शुरू करने के लिए तुरंत कम से कम 20-25 करोड़ रुपये जारी करने का आग्रह किया।’’

देब ने खुलासा किया कि लाइटहाउस की ‘त्रुटिपूर्ण योजनाओं’ के कारण परियोजना के लिए आवंटित राशि समाप्त हो गई। ‘‘जिस क्षेत्र (अखौरा) में आधारशिला रखी गई थी, वह आर्द्रभूमि थी। नींव रखने में बहुत अधिक धनराशि लगी, जिसका विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करते समय अनुमान नहीं लगाया जा सका। इसीलिए रकम कम पड़ गई, जिससे इस महत्वाकांक्षी परियोजना का निर्माण कार्य रुक गया।’’

देब ने कम्युनिस्टों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ सुनने का भी आग्रह किया।

भाषा संतोष रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles