गंगटोक, 27 जुलाई (भाषा) सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने रविवार को राज्य में लाइसेंस प्राप्त वाणिज्यिक टैक्सी चालकों के लिए एक चिकित्सा बीमा योजना की घोषणा की, जिसमें प्रत्येक लाभार्थी को प्रति वर्ष पांच लाख रुपये का कवरेज दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि शुरुआत में लगभग 5,000 चालकों को इस योजना के तहत शामिल किया जाएगा और भविष्य में और अधिक लाभार्थियों को भी इस योजना के अंतर्गत शामिल किया जाएगा।
उन्होंने यहां सातवें ‘सारथी सम्मान दिवस’ को संबोधित करते हुए कहा, ‘प्रस्तावित योजना के तहत सिक्किम में संचालित लाइसेंस प्राप्त वाणिज्यिक टैक्सी चालकों को बीमारी या दुर्घटना के कारण अस्पताल में भर्ती होने पर प्रति वर्ष पांच लाख रुपये का चिकित्सा बीमा कवरेज मिलेगा।’
भाषा
शुभम नरेश
नरेश