गुवाहाटी, 27 जुलाई (भाषा) रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के अधिकार क्षेत्र में आने वाले विभिन्न स्टेशनों से इस वर्ष अब तक 3.67 करोड़ रुपये की कीमत का गांजा बरामद किया है। एनएफआर ने रविवार को यह जानकारी दी।
एनएफआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने एक बयान में कहा कि साल की शुरुआत से अब तक आरपीएफ ने 3,706.94 किलोग्राम गांजा जब्त किया है और 126 तस्करों को गिरफ्तार किया।
शर्मा ने कहा, ‘‘एनएफआर का आरपीएफ नशा मुक्त राष्ट्र के लक्ष्य के लिए प्रतिबद्ध है और विभिन्न रेलवे स्टेशनों तथा ट्रेनों में तस्करी और प्रतिबंधित वस्तुओं की आवाजाही के खिलाफ निरंतर सतर्कता बनाए रखता है।’
उन्होंने बताया कि 17 से 24 जुलाई तक आरपीएफ की टीमों ने अगरतला, कटिहार, बागडोगरा, रंगपाड़ा उत्तर, लुमडिंग और गुवाहाटी रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में अभियान चलाया।
बयान में कहा गया है, ‘निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप, लगभग 16.83 लाख रुपये की कीमत का लगभग 168.67 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया और जब्ती के संबंध में दो व्यक्तियों को पकड़ा गया।’’
इसके अतिरिक्त, 1.05 लाख रुपये की कीमत की शराब की 475 बोतल जब्त की गई और पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया।
शर्मा ने बताया कि इसी अवधि के दौरान अलग-अलग कार्रवाइयों में आरपीएफ कर्मियों ने यात्रियों के सामान की चोरी में शामिल सात व्यक्तियों को भी पकड़ा और उनके पास से चोरी किए गए छह मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और 1.19 लाख रुपये नकद बरामद किए।
भाषा योगेश सुभाष
सुभाष