चाईबासा, 27 जुलाई (भाषा) झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित कराईकेला इलाके के एक जंगल में सुरक्षा बलों ने रविवार को एक बंकरनुमा ढांचे से करीब 35 लाख रुपये नकद बरामद किए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक खुफिया जानकारी के आधार पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), झारखंड जगुआर और जिला सशस्त्र पुलिस ने सारंडा जंगल में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया, तभी उन्हें एक बंकरनुमा ढांचा दिखाया दिया।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) राकेश रंजन ने बताया कि खुदाई और गहन तलाशी के बाद सुरक्षाकर्मियों ने स्टील के कंटेनरों में छिपाकर रखे गए 34.99 लाख रुपये नकद बरामद किए।
उन्होंने बताया कि संदेह है कि यह रकम भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने वसूली करके जमा की थी।
एसपी ने बताया कि धन के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
भाषा योगेश नरेश
नरेश