30.4 C
Jaipur
Monday, July 28, 2025

ईरान ने नागरिक स्थलों पर कथित हमलों के लिए दो विपक्षी सदस्यों को फांसी दी

Newsईरान ने नागरिक स्थलों पर कथित हमलों के लिए दो विपक्षी सदस्यों को फांसी दी

लंदन, 27 जुलाई (एपी) ईरान ने रविवार को कहा कि उसने निर्वासित विपक्षी समूह मुजाहिदीन-ए-खल्क के दो सदस्यों को सार्वजनिक और नागरिक बुनियादी ढांचे पर हमले करने का दोषी ठहराते हुए फांसी दे दी है।

न्यायपालिका की आधिकारिक समाचार वेबसाइट, मिज़ान ऑनलाइन के अनुसार बेहरोज़ एहसानी एस्लामलोउ और मेहदी हसनी को आवासीय क्षेत्रों, शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी भवनों को निशाना बनाने के लिए मोर्टार लांचर का उपयोग करने का दोषी पाए जाने के बाद रविवार सुबह फांसी दे दी गई।

ईरान के मोजाहेदीन संगठन ने फांसी की निंदा करते हुए एक बयान जारी किया और कहा कि दोनों को क्रूर यातनाओं का सामना करना पड़ा।

एपी योगेश रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles