28.3 C
Jaipur
Monday, July 28, 2025

कांग्रेस ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा से पहले लोकसभा में अपने सांसदों को व्हिप जारी किया

Newsकांग्रेस ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा से पहले लोकसभा में अपने सांसदों को व्हिप जारी किया

नयी दिल्ली, 27 जुलाई (भाषा) पहलगाम आतंकी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के मद्देनजर कांग्रेस ने अपने लोकसभा सदस्यों को व्हिप जारी कर सोमवार से तीन दिनों तक सदन में उपस्थित रहने को कहा है।

सूत्रों ने बताया कि चर्चा के पहले दिन सदन में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई विपक्षी दल का नेतृत्व करेंगे।

सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्ष राष्ट्रीय सुरक्षा तथा विदेश नीति से जुड़े दो मुद्दों पर आमने-सामने होने के लिए तैयार हैं।

भाजपा के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और विपक्षी दलों द्वारा लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा के दौरान अपने शीर्ष नेताओं को मैदान में उतारने की उम्मीद है।

कांग्रेस ने व्हिप जारी कर अपने सांसदों को सोमवार से तीन दिन तक सदन में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने को कहा है।

सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर इन मुद्दों पर बोलेंगे।

सूत्रों के अनुसार ऐसे संकेत हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आतंकवाद के खिलाफ अपनी सरकार के ‘मजबूत’ रुख से अवगत कराने के लिए हस्तक्षेप कर सकते हैं।

भाषा योगेश रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles