28.3 C
Jaipur
Monday, July 28, 2025

मप्र: विधानसभा सत्र के हंगामेदार रहने के आसार, कांग्रेस ने सरकार को घेरने की बनाई रणनीति

Newsमप्र: विधानसभा सत्र के हंगामेदार रहने के आसार, कांग्रेस ने सरकार को घेरने की बनाई रणनीति

भोपाल, 27 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश विधानसभा के सोमवार से आरंभ हो रहे मानसून सत्र के पहले मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने रविवार को पार्टी विधायक दल की बैठक कर राज्य सरकार को भ्रष्टाचार और बेरोजगारी सहित विभिन्न मुद्दों पर घेरने की रणनीति बनाई।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में दावा किया कि सत्र के दौरान जमीन से जुड़े ऐसे मुद्दे उठाए जाएंगे कि सरकार के लिए जवाब देना मुश्किल हो जाएगा, वहीं सत्ता पक्ष ने कहा कि विपक्ष के हर सवाल का माकूल जवाब दिया जाएगा। मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू होगा और यह आठ अगस्त तक प्रस्तावित है।

सत्र से एक दिन पहले नेता प्रतिपक्ष ने रविवार देर शाम राजधानी भोपाल स्थित होटल पलाश में मध्यप्रदेश कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सरकार को घेरने की रणनीति बनाई।

सिंगार ने एक बयान में कहा, ‘भाजपा सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार, घोटाले सहित, दलित, आदिवासी, किसानों, महिलाओं और युवाओं सहित रोजगार से जुड़े मुद्दों को हम मजबूती के साथ सत्र में उठाएंगे और सदन में सरकार को घेरेंगे।’

उन्होंने कहा कि विधायक दल की बैठक में भाजपा सरकार की नाकामी और वादाखिलाफी को लेकर चर्चा की गई और आगामी सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों और उनपर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई।

सिंगार ने कहा, ‘हम मजबूती से जनता की आवाज सदन में उठाएंगे और उन्हें जवाब देने को मजबूर करेंगे। इसे लेकर विधायकों से चर्चा की है।’

उन्होंने कहा कि बैठक में कई मुद्दों पर गहन चर्चा हुई और तय किया गया कि प्रमुख रूप से आदिवासियों की जमीन बेदखली, भर्ती परीक्षाओं में हुए घोटाले, जातिगत जनगणना समयबद्ध और पारदर्शिता से हो, प्रदेश में बढ़ता भ्रष्टाचार, युवाओं को रोजगार, प्रदेश में बढ़ता मादक पदार्थ का कारोबार, किसानों को हो रही खाद की किल्लत और महिला अत्याचार जैसे मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाया जाएगा।

सिंघार ने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है, घोटालों की फेहरिस्त बढ़ती जा रही है लेकिन भाजपा सरकार इन पर कार्यवाही करने की बजाय अलग-अलग तरीके से विपक्ष की आवाज दबाने, फर्जी मुकदमे लगाने और जनहित के मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश में लगी है।

उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व वाली सरकार जनता के मुद्दे और उनकी समस्याओं से भाग रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का हर एक विधायक पूरी निडरता और मजबूती के साथ जनता की आवाज सदन में उठाएगा। राज्य की सत्ताधारी भाजपा नेताओं ने कहा कि सदन में विपक्ष के हर प्रश्न का माकूल जवाब दिया जाएगा।

सत्र आरंभ होने के मद्देनजर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने विधानसभा परिसर का निरीक्षण किया और सत्र की व्यवस्थाओं और तैयारियों का जायजा लिया।

भाषा ब्रजेन्द्र शोभना

शोभना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles