लेह, 27 जुलाई (भाषा) चेक गणराज्य के राष्ट्रपति पेट्र पावेल ने रविवार को लद्दाख में तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा से मुलाकात की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
यह पहला मौका है जब किसी पदस्थ राष्ट्राध्यक्ष ने भारत आकर दलाई लामा से मुलाकात की है।
दलाई लामा 12 जुलाई को एक माह की यात्रा पर लद्दाख पहुंचे थे।
उनके कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘चेक गणराज्य के राष्ट्रपति पेट्र पावेल ने आज सुबह भारत के लेह, लद्दाख में दलाई लामा से मुलाकात की।’
भाषा योगेश रंजन
रंजन