28.3 C
Jaipur
Monday, July 28, 2025

गुजरात सरकार ने तैयार की 2025-30 के लिए कृत्रिम मेधा कार्यान्वयन योजना

Newsगुजरात सरकार ने तैयार की 2025-30 के लिए कृत्रिम मेधा कार्यान्वयन योजना

अहमदाबाद, 27 जुलाई (भाषा) गुजरात सरकार ने कृत्रिम मेधा (एआई) के सफल और प्रभावी इस्तेमाल के लिए एक कार्यान्वयन कार्य योजना तैयार की है, जो बेहतर शासन और जनकल्याण कार्यक्रमों को मजबूत बनाने पर केंद्रित है।

रविवार को जारी एक सरकारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ‘ कृत्रिम मेधा के कार्यान्वयन के लिए कार्य योजना 2025-2030’ को मंज़ूरी दी है।

बयान में कहा गया है कि इसका मकसद एआई का इस्तेमाल करके सही फ़ैसले लेना, लोगों की ज़रूरतों के हिसाब से योजनाएं बनाना, सेवाएं आसानी से पहुंचाना और कल्याणकारी कार्यक्रमों को बेहतर ढंग से लागू करना है।

भाषा योगेश रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles