30.4 C
Jaipur
Monday, July 28, 2025

स्वयंभू धर्मगुरु ने सपा सांसद मुहिबुल्ला नदवी को इमाम पद से हटाने की मांग की

Newsस्वयंभू धर्मगुरु ने सपा सांसद मुहिबुल्ला नदवी को इमाम पद से हटाने की मांग की

बरेली (उप्र), 27 जुलाई (भाषा) आल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष स्वयंभू धर्मगुरु शहाबुद्दीन रजवी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को रविवार को एक पत्र लिखकर समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद मुहिबउल्ला नदवी को संसद मार्ग स्थित मस्जिद के इमाम पद से हटाने की मांग की है।

रजवी ने पत्र में कहा है कि मस्जिद के अंदर सपा प्रमुख अखिलेश यादव और अन्य लोगों की बैठक करके मस्जिद की पवित्रता को भंग किया गया है। इससे मुसलमानों की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंची है। मस्जिद के अंदर खुदा की इबादत के अलावा कोई दूसरा काम नहीं किया जा सकता।

उन्होंने पत्र में दिल्ली की मुख्यमंत्री को बताया है कि मस्जिद के इमाम और रामपुर से सपा के सांसद मुहिबउल्ला नदवी ने हाल में मस्जिद के अंदर बैठक की जिसमें पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ धर्मेंद्र यादव, डिंपल यादव, जियाउर्रहमान बर्क व अन्य सपा नेताओं ने भाग लिया।

रजवी ने कहा कि मस्जिद के अंदर ‘नापाक’ और ‘नजिस’ लोग नहीं आ सकते हैं। मस्जिद मे सिर्फ वही लोग आ सकते हैं जो पाक हों।

उन्होंने कहा कि मस्जिद के अंदर महिलाओं का प्रवेश वर्जित है मगर डिंपल यादव समेत दो महिलाओं ने भी मस्जिद के अंदर हुई बैठक में भाग लिया। मस्जिद जैसे धार्मिक स्थल का सियासत के लिए इस्तेमाल किया गया। इस बैठक के जरिये एक सियासी पैगाम दिया गया कि सपा मुसलमानों की हमदर्द है।

पूर्व में भी महाकुंभ स्थल को वक्फ की जमीन बताने समेत कई विवादास्पद बयान दे चुके रजवी ने पत्र में कहा कि संसद मार्ग वाली मस्जिद लोकसभा शासन की देखरेख में चलती है और दिल्ली सरकार के अधीन है, लिहाजा मुहिबउल्ला नदवी को इमाम के पद से हटाया जाए और किसी सूफी विचारधारा वाले व्यक्ति को इमाम बनाया जाए जिसका राजनीति से कोई वास्ता नहीं हो।

गौरतलब है कि संसद मार्ग स्थित मस्जिद दिल्ली वक्फ बोर्ड के अधीन है जिसे दिल्ली राज्य सरकार से वित्तीय मदद मिलती है। इस मस्जिद में इमाम और मुअज्जिन की नियुक्ति राज्य वक्फ बोर्ड करता है।

भाषा सं. सलीम रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles