जम्मू, 27 जुलाई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को यहां वार्षिक बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के उद्घाटन सत्र में भाग लिया और तीर्थयात्रियों का स्वागत किया।
सीमावर्ती जिले पुंछ में बूढ़ा अमरनाथ मंदिर की 10 दिवसीय यात्रा को उपराज्यपाल सोमवार सुबह जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उपराज्यपाल ने श्रद्धालुओं, बाबा अमरनाथ और बूढ़ा अमरनाथ यात्री न्यास, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, यात्रा की तैयारियों और प्रबंधन में शामिल अन्य हितधारकों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
भाषा शोभना रंजन
रंजन