33.1 C
Jaipur
Monday, July 28, 2025

बुमराह पांचवें टेस्ट में खेलते हैं तो यह हमारे लिए बड़ी बात होगी: गिल

Newsबुमराह पांचवें टेस्ट में खेलते हैं तो यह हमारे लिए बड़ी बात होगी: गिल

मैनचेस्टर, 28 जुलाई (भाषा) भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि अगर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला के निर्णायक पांचवें टेस्ट मैच में खेलने में सफल रहते हैं तो यह टीम के लिए बड़ी बात होगी, क्योंकि टीम की मूल योजना उन्हें तीन मैचों तक सीमित रखने की थी।

बुमराह को अपने कार्यभार प्रबंधन के तहत इस टेस्ट श्रृंखला के केवल तीन मैच में खेलना था। वह एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए, लेकिन बाकी तीन टेस्ट मैचों में खेले।

मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहने के बाद इंग्लैंड श्रृंखला में 2-1 से आगे है और इस तरह से भारत को पांच मैचों की श्रृंखला को बराबर करने के लिए 31 जुलाई से ओवल में शुरू होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में जीत हासिल करनी होगी।

गिल ने बीबीसी के ‘टेस्ट मैच स्पेशल’ कार्यक्रम में कहा, ‘‘अगर उन्हें लगता है कि वह पूरी तरह से फिट हैं और हमारे लिए उपलब्ध हैं, तो मुझे लगता है कि यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात होगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर वह नहीं खेल पाते हैं तो मुझे तब भी लगता है कि हमारे पास अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है। ’’

बुमराह ने ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट में 33 ओवर गेंदबाजी की। उन्होंने अब तक तीन टेस्ट मैचों की पांच पारियों में 119.4 ओवर गेंदबाजी की है, जो लगभग 24 ओवर प्रति पारी है। उन्होंने अब तक 14 विकेट लिए हैं और इस तरह से अपने साथी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की बराबरी पर हैं।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक का मानना है कि बुमराह श्रृंखला का पांचवां और अंतिम टेस्ट खेलेंगे या नहीं, इसका खुलासा न करके गिल ने सही रणनीतिक फैसला लिया।

कुक ने कहा, ‘‘भले ही वह खेलने नहीं जा रहा हो, आप अभी लोगों को यह नहीं बताएंगे। यह विशुद्ध रणनीतिक फैसला होगा। उन्होंने श्रृंखला के शुरू में यह कहकर गलती की थी कि वह केवल तीन मैच खेलेंगे। अगर वह फिट नहीं होते हैं तो उनका नहीं खेलना ही सही फैसला होगा।’’

भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने पुष्टि की कि सभी तेज गेंदबाज ओवल टेस्ट से पहले चयन के लिए उपलब्ध हैं और उन्होंने बुमराह के अगले मैच में खेलने की संभावना से इनकार नहीं किया।

गंभीर ने कहा, ‘‘सभी तेज गेंदबाज उपलब्ध हैं। किसी के चोटिल होने की कोई आशंका नहीं है। हमने आखिरी टेस्ट के लिए टीम संयोजन पर कोई बातचीत नहीं की है। जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं, इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। जो भी खेलेगा, वह देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेगा।’’

भाषा पंत

पंत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles