31.3 C
Jaipur
Monday, July 28, 2025

काइनेटिक ने अपने पुराने स्कूटर मॉडल डीएक्स को इलेक्ट्रिक संस्करण में उतारा

Newsकाइनेटिक ने अपने पुराने स्कूटर मॉडल डीएक्स को इलेक्ट्रिक संस्करण में उतारा

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) काइनेटिक इंजीनियरिंग लिमिटेड (केईएल) ने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) के लिए ही अपनी विनिर्माण अनुषंगी कंपनी काइनेटिक वाट्स एंड वोल्ट्स लिमिटेड (केडब्ल्यूवी) के माध्यम से भारत में काइनेटिक डीएक्स ईवी को पेश करते हुए दोपहिया वाहन बाजार में वापसी की है। कंपनी ने सोमवार को बताया कि इसमें आधुनिक स्मार्ट तकनीक के साथ पुराने जमाने के डिजायन का मिश्रण है।

कंपनी ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस संस्करण में काइनेटिक असिस्ट स्विच, वॉयस अलर्ट और वॉयस नेविगेशन जैसे कई कृत्रिम मेधा (एआई) आधारित खूबियां हैं।

कंपनी ने बताया कि ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 1,000 रुपये में इसकी बुकिंग करा सकते हैं। पहले साल सिर्फ 35,000 गाड़ियों की डिलिवरी की जाएगी, जो इस साल सितंबर से शुरू हो जाएगी।

कंपनी ने दो मॉडल काइनेटिक डीएक्स और डीएक्स प्लस पेश किए हैं। काइनेटिक डीएक्स की कीमत 1,11,499 और काइनेटिक डीएक्स प्लस की कीमत 1,17,499 रुपये (पुणे शोरूम) है। डीएक्स प्लस पांच रंगों – लाल, नीले, सफ़ेद, स्लेटी (सिल्वर) और काले में उपलब्ध है, जबकि डीएक्स स्लेटी और काले रंग में उपलब्ध है।

काइनेटिक इंडिया के वाइस चेयरमैन अजिंक्य फिरोदिया ने कहा, ‘‘काइनेटिक डीएक्स ने 90 के दशक में इतने नए आयाम स्थापित किए कि इसने लाखों लोगों के दिलों में एक स्थायी जगह बना ली। इसे फिर पेश करना सिर्फ एक स्कूटर पेश करने से कहीं बढ़कर है।’’

भाषा अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles