31.3 C
Jaipur
Monday, July 28, 2025

जेएंडके बैंक की मजबूत सुरक्षा प्रणाली ने पाकिस्तान के साइबर हमलों को किया नाकाम

Newsजेएंडके बैंक की मजबूत सुरक्षा प्रणाली ने पाकिस्तान के साइबर हमलों को किया नाकाम

श्रीनगर, 28 जुलाई (भाषा) पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर बैंक की वेबसाइट पर पाकिस्तान से कई साइबर हमले हुए, लेकिन मजबूत सुरक्षा प्रणाली के कारण ऐसे सभी प्रयास विफल हो गए।

जम्मू-कश्मीर (जेएंडके) बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमिताव चटर्जी ने यह बात कही।

उन्होंने पीटीआई-भाषा से साक्षात्कार में कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के एक दिन बाद ही पड़ोसी देशों और अन्य जगहों से साइबर हमले शुरू हो गए थे।

चटर्जी ने कहा, ‘‘बैंक ने एहतियाती कदम उठाए हैं। (साइबर) हमले हर तरफ से हुए, चाहे पड़ोसी देश हो या अन्य देश। लेकिन हम अपनी मजबूत साइबर सुरक्षा प्रणाली की वजह से किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने में कामयाब रहे हैं।’’

वित्तीय संस्थान के प्रमुख ने कहा कि साइबर सुरक्षा प्रणाली इतनी मजबूत है कि जम्मू-कश्मीर सरकार ने बैंक के साइबर सुरक्षा प्रमुख को सलाहकार नियुक्त किया है।

उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक, साइबर सुरक्षा के मामले में जम्मू-कश्मीर बैंक को सर्वश्रेष्ठ बैंकों में से एक मानता है।

भाषा अजय पाण्डेय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles