29.7 C
Jaipur
Monday, July 28, 2025

डायमंड पावर एंड इन्फ्रा को अदाणी समूह की कंपनी से 1,349 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

Newsडायमंड पावर एंड इन्फ्रा को अदाणी समूह की कंपनी से 1,349 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) डायमंड पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसे अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) से उच्च-प्रदर्शन कंडक्टर की आपूर्ति के लिए 1,349.11 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि यह ऑर्डर जून, 2028 तक पूरा किया जाएगा।

डायमंड पावर ने कहा, ‘‘हमारी कंपनी को अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड से 24,080 एएल-59 उच्च-प्रदर्शन कंडक्टर की आपूर्ति के लिए 1,349.11 करोड़ रुपये का आशय पत्र मिला है।’’

डायमंड पावर इंन्फ्रास्ट्रक्चर भारत की सबसे बड़ी एकल-स्थल पावर केबल और कंडक्टर विनिर्माता है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles