मुंबई, 28 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में तट के पास एक नौका पलटने से लापता हुए तीन मछुआरों के शव बरामद कर लिए गए हैं। यह हादसा दो दिन पहले हुआ था। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि खोजी और बचाव दल ने सोमवार को तीनों मछुआरों के शव बरामद कर लिए।
उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस, आपदा प्रबंधन दल और तटरक्षक बल पिछले दो दिनों से तलाशी अभियान में जुटे हुए थे तथा लापता मछुआरों का पता लगाने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया।
अधिकारी ने बताया कि मछुआरों के शव दिघोडे, सासवने और किहिम गांवों के तट से बरामद किए गए।
आठ मछुआरों को ले जा रही एक नौका शनिवार को अरब सागर में पलट गई थी। उरण के करंजा से अलीबाग के पास मछली पकड़ने गई यह नौका डूब गई।
हालांकि, भारी बारिश और खराब मौसम के कारण यह नौका पलट गयी और डूबने लगी जिससे मछुआरे पानी में कूद गए तथा खुद को बचाने के लिए तैरने लगे।
नौका में सवार पांच मछुआरे खराब मौसम और भारी बारिश के बावजूद तैरकर किनारे तक पहुंचने में सफल रहे।
अधिकारी ने बताया कि उरण निवासी नरेश राम शेलार, धीरज कोली और मुकेश पाटिल के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला सिविल अस्पताल भेज दिया गया है।
भाषा रवि कांत प्रशांत
प्रशांत