नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) भारतीय फुटबॉल टीम के अगले कोच का ऐलान एक अगस्त को कार्यकारी समिति की बैठक में होगा जबकि खालिद जमील दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं ।
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की तीन दावेदारों की सूची में जमील अग्रणी हैं जबकि भारत के पूर्व कोच स्टीफन कोंस्टेंटाइन भी दावेदार हैं ।
एआईएफएफ के एक आला अधिकारी ने बताया ,‘‘ कार्यकारी समिति की बैठक एक अगस्त को है जिसमें पुरूष सीनियर राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच पर फैसला लिया जायेगा ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ सदस्यों को तीनों उम्मीदवारों के सीवी दे दिये गए हैं और यह भी बता दिया गया है कि वे कितना वेतन चाहते हैं ।’’
एआईएफएफ की मौजूदा वित्तीय चुनौतियों को देखा जाये तो मानोलो मार्केज के जाने के बाद जमील दौड़ में सबसे आगे हैं । वह इस समय इंडियन सुपर लीग की जमशेदपुर एफसी टीम के कोच हैं ।
भारत को सितंबर में फीफा के अंतरराष्ट्रीय मैच विंडो में सिंगापुर के खिलाफ नौ और 14 अक्टूबर को एएफसी एशियाई कप क्वालीफाइंग दौर के मैच खेलने हैं ।
भारत के पूर्व मिडफील्डर और अब एएफसी के प्रो लाइसेंस कोच जमील को 2023 . 24 और 2024 . 25 सत्र में एआईएफएफ वर्ष का सर्वश्रेष्ठ कोच चुना गया था ।
अंतरराष्ट्रीय अनुभव के मामले में कोंस्टेंटाइन का पलड़ा भारी है जो 2002 से 2005 और 2015 से 2019 तक भारतीय टीम के कोच रहे थे ।
भाषा मोना सुधीर
सुधीर