जयपुर, 28 जुलाई (भाषा) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह आम जनता की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर और समयबद्ध तरीके से निरस्तारण करें।
शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर नियमित जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों को यह निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसुनवाई में परिवादी अपनी समस्या के समाधान के लिए प्रशासन से बड़ी उम्मीद रखते हैं और ऐसे में अधिकारी उनकी समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए समयबद्ध निस्तारण करें।
आधिकारिक बयान के अनुसार, शर्मा ने जनसुनवाई में बड़ी संख्या में आई महिलाओं, दिव्यांगों, बुजुर्गों सहित विभिन्न लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परिवादियों को जल्द से जल्द राहत दी जाए। साथ ही, प्रकरणों की नियमित निगरानी करते हुए परिवादियों को इसके बारे में सूचित भी किया जाए।
भाषा पृथ्वी नोमान
नोमान