गुवाहाटी, 28 जुलाई (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को बताया कि राज्य के कछार जिले में छह करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की याबा टैबलेट जब्त की गई हैं और इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कछार पुलिस ने मादक पदार्थ निरोधक अभियान में छह करोड़ रुपये मूल्य की 20,000 याबा टैबलेट जब्त की हैं। इस संबंध में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मादक पदार्थ के खतरे के खिलाफ असम पुलिस की एक और कड़ी कार्रवाई।’’
शर्मा ने कहा कि इस मामले के संबंध में आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं पहले ही शुरू कर दी गई हैं।
याबा भारत में अवैध है क्योंकि इसमें मेथामफेटामीन (नियंत्रित पदार्थ अधिनियम के तहत अनुसूची II का पदार्थ) और कैफीन होता है।
भाषा प्रीति रंजन
रंजन