संसद के मानसून सत्र के दौरान आज पहलगाम हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर तीखी बहस जारी है। विपक्षी दलों के सांसद बिहार में मतदाता सूची और पहलगाम आतंकी हमले के मुद्दे पर आक्रामक हैं और सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे।
इसी बीच सांसदों ने रात 12 बजे तक संसद चलाने की मंजूरी दे दी है। यानी रात 12 बजे तक ऑपरेशन सिंदूर पर बहस होगी। विपक्ष के नेता गौरव गोगोई ने पूछा कि आतंकी पहलगाम तक कैसे पहुंचे और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत को कितने विमानों का नुकसान हुआ। देश जानना चाहता है कि 5 दहशतगर्द पहलगाम में कैसे घुसे? उनका क्या मकसद था? सरकार कहती है हमारा मकसद युद्ध नहीं था। हम जमीन पर कब्जा करना नहीं चाहते थे। हम पूछेंगे, क्यों नहीं था। होना चाहिए था। PoK आज नहीं लेंगे तो कब लेंगे।’
वहीं कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा- पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुप कराओ. वो बार बार सीजफायर पर क्रेडिट लेने की कोशिश कर रहे हैं। 28 बार क्रेडिट ले चुके हैं। TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा, ‘PM मोदी एक बार अपने X हैंडल पर यह पोस्ट क्यों नहीं करते कि सीजफायर पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने जो कहा, वह गलत है। ट्रम्प के सामने उनका सीना 56 इंच से 36 इंच का हो जाता है। वे ट्रम्प से इतना डरते क्यों हैं?
पाकिस्तानियों के लिए भारत में वीजा प्रतिबंध जारी रहेंगे
विदेश मंत्री जयशंकर ने लोकसभा में कहा- ऑपरेशन सिंदूर अपने उद्देश्यों में सफल रहा। भारतीय नागरिकों का सुरक्षित बचाव मुश्किल परिस्थितियों में किया गया और यह मिशन भारत की क्षमताओं और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।