नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) सैवी इन्फ्रा एंड लॉजिस्टिक्स का शेयर सोमवार को एनएसई के एसएमई मंच ‘इमर्ज’ पर 120 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य के मुकाबले लगभग 20 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।
एनएसई एसएमई इंडेक्स पर कंपनी का शेयर 13.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ 136.50 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में, यह 19.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 143.30 रुपये पर बंद हुआ।
एनएसई एसएमई पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण 298.19 करोड़ रुपये रहा।
दिन के दौरान एक्सचेंज पर मात्रा के लिहाज से 32.29 लाख इक्विटी शेयरों का कारोबार हुआ।
सैवी इन्फ्रा एंड लॉजिस्टिक्स के 70 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पिछले सप्ताह बुधवार को बोली के अंतिम दिन 114.50 गुना अभिदान मिला था।
आरंभिक शेयर बिक्री का मूल्य दायरा 114-120 रुपये प्रति शेयर था। यह इश्यू पूरी तरह से 58.32 लाख शेयरों का एक नया निर्गम है।
गांधीनगर स्थित ईपीसी कंपनी सैवी इन्फ्रा एंड लॉजिस्टिक्स, बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए, इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) और लॉजिस्टिक्स के कारोबार में लगी हुई है।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 में 283.39 करोड़ रुपये का परिचालन राजस्व और 23.88 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय