27.7 C
Jaipur
Tuesday, July 29, 2025

ट्रॉपिकल एग्रोसिस्टम ने फसल कटाई के बाद बर्बादी कम करने के लिए समाधान पेश किए

Newsट्रॉपिकल एग्रोसिस्टम ने फसल कटाई के बाद बर्बादी कम करने के लिए समाधान पेश किए

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) ट्रॉपिकल एग्रोसिस्टम (इंडिया) ने सोमवार को कहा कि वह फसल कटाई के बाद खाद्य पदार्थो की बर्बादी कम करने के लिए अमेरिका स्थित एग्रोफ्रेश इंक के समाधानों के वितरण का विस्तार कर रही है।

इन समाधानों में फसल कटाई के बाद प्रबंधन की तकनीक शामिल है, जो शीत गृहों पर निर्भरता कम करती है और ऊर्जा की खपत को नियंत्रित करती है। इससे परिवहन के दौरान उपज के खराब न होने की अवधि बढ़ती है।

इस समाधान में मिथाइल साइक्लोप्रोपीन का इस्तेमाल किया जाता है, जो एक पादप वृद्धि नियामक है और जो एथिलीन को रोककर पकने में देरी करता है। यह एक एक प्राकृतिक हार्मोन है, जो फलों को अधिक समय तक ताजा रखता है। ट्रॉपिकल एग्रो के पास भारत में इसके उपयोग का विशेष अधिकार है।

ट्रॉपिकल एग्रोसिस्टम के अनुसार ‘स्मार्टफ्रेश इनबॉक्स’ भंडारण या परिवहन के दौरान सीधे उत्पाद के बक्सों में रखे जाने वाले पाउच में आता है, जिससे माल की तत्काल आवाजाही संभव हो जाती है।

इस तकनीक को भारत में सेब के लिए मंजूरी दी गई है, जबकि अन्य फसलों के लिए परीक्षण जारी है।

भाषा राजेश पाण्डेय

पाण्डेय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles