नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार बस डिपो के पास सोमवार को दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बस की टक्कर से 25 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के एक वरिष्ठ ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना पूर्वाह्न करीब साढ़े 10 बजे स्वामी विवेकानंद मार्ग पर हुई।
अधिकारी ने बताया, ‘मधु विहार पुलिस थाने में दुर्घटना के संबंध में एक कॉल आई, जिसके बाद एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और उन्हें सड़क पर एक क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल, एक डीटीसी बस और एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला।’
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान कृष्णा नगर के राम नगर एक्सटेंशन निवासी मयंक खुराना के रूप में हुई है, वह एक निजी कंपनी में कर्मचारी था और हाल ही में उसकी शादी हुई थी।
अधिकारी ने कहा, ‘प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मंयक मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था, तभी तेज गति से आ रही डीटीसी की एक बस ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।’
मधु विहार पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281 (तेज गति से वाहन चलाना) और 106(1) (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
भाषा योगेश प्रशांत
प्रशांत