बेंगलुरु, 28 जुलाई (भाषा) कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु में चार जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ की घटना के सिलसिले में निलंबित किए गए चार पुलिस अधिकारियों का निलंबन सोमवार को वापस ले लिया।
जिन अधिकारियों का निलंबन वापस लिया गया है, उनमें शहर के तत्कालीन पुलिस आयुक्त बी दयानंद भी शामिल हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को मिली जीत का जश्न मनाने के लिए चार जून को आयोजित कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मचने से 11 लोगों की जान चली गई थी।
हालांकि, आधिकारिक सूत्रों ने स्पष्ट किया कि पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार विकास का निलंबन बरकरार रहेगा, क्योंकि उनके मामले से जुड़ी कार्यवाही वर्तमान में कर्नाटक उच्च न्यायालय में लंबित है।
सरकारी आदेश के अनुसार, चार पुलिस अधिकारियों का निलंबन वापस ले लिया गया है, क्योंकि न्यायिक आयोग और मजिस्ट्रेट समिति दोनों ने भगदड़ की घटना की जांच पूरी कर ली है और सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। साथ ही, संबंधित अधिकारियों ने भी निलंबन रद्द करने का अनुरोध करते हुए अभ्यावेदन प्रस्तुत किया है।
आदेश के मुताबिक, जिन अधिकारियों का निलंबन वापस ले लिया गया है, उनमें भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी बी दयानंद (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक) और शेखर एच टेक्कन्नावर ( पुलिस अधीक्षक) तथा कर्नाटक राज्य पुलिस सेवा के सी बालकृष्ण (पुलिस उपाधीक्षक) और एके गिरीश (पुलिस निरीक्षक) शामिल हैं।
केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) की बेंगलुरु पीठ ने एक जुलाई को विकास के निलंबन को रद्द कर दिया था, जिसे चुनौती देते हुए राज्य सरकार ने उच्च न्यायालय का रुख किया था।
भाषा धीरज पारुल
पारुल